Play Tahbib Anthem Tahbib Anthem

उत्तराधिकार

(लवली गोस्वामी)

अपने तमाम बच्चों को लेकर
एक दिन ईश्वर यात्रा पर निकला.

उसकी लापरवाही से
एक बच्चा स्टेशन पर छूट गया
वह छूट गया बच्चा कवि था.

बहुत दिन बीते इस बात को
ईश्वर को ज़रा भी भान नहीं
कि कविता में न्याय करना
अनुवांशिकता की ढिठाई है

Scroll to Top
Call Now Button